समूचे भारतवर्ष में मानसून में आने वाली एक भयंकर विभीषिका है बाढ़।जो कि प्रत्येक सरकार चाहे वह राज्य की हो या केंद्र की हो सबको पता है कि हमारे यहां बाढ़ आएगी,बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को भी पता है कि इस क्षेत्र में बाढ़ का खतरा है लेकिन उसके बाद भी हर वर्ष हम बाढ़ में इतना सारा नुकसान उठाते हैं।कई सारे जंगली जीव मारे जाते हैं।भयंकर धन हानि होती है और कुछ हद तक जनहानि भी होती है पूरी व्यवस्था चौपट होती है।बाढ़ को लेकर अभी तक हमारे देश में कोई भी एक निश्चित योजना नहीं है कि जबकि हमें पता होता है कि मानसून में ही बाढ़ आएगी तो क्यों ना हम उन जगहों पर मानसून आने के पहले ही कुछ उपाय करें वहां से लोगों को हटा दें।
मेरी नजर में बाढ़ से बचने का एक सटीक उपाय है नदी जोड़ो परियोजना जो कि काफी दिनों से मैं सुन रहा हूं और कुछ ऐसा एक सिस्टम बनाएं जिससे कि हम जहां पर भी पानी इकट्ठा हो उसको हम पंप करके दूसरी जगह पर पहुंचा दे तो, जिस धन को हम लोगों के बचाव में खर्च करते हैं उस धन को हम अगर पानी को इधर-उधर भेजने में खर्च कर दें तो वहां पर सूखे की समस्या भी समाप्त होगी और बाढ़ से राहत भी मिलेगी और किसी को कोई परेशानी भी नहीं होगी।