पुलिस वालों की शहादत

आज उत्तर प्रदेश में एक दर्दनाक घटना घटी एक गैंगस्टर से मुठभेड़ में पुलिस वाले शहीद हुए। सारे पुलिस वाले अधिकारी स्तर के थे अगर तकनीकी रूप से देखा जाए तो उनको अच्छी ट्रेनिंग मिली थी अच्छा माइंडसेट रहा होगा फिर भी एक गैंगस्टर से मुठभेड़ में शहीद हो गए

मेरी नजर में जो कारण है वह यह है कि पुलिस वालों की शहादत पुलिस विभाग की आदत की वजह से हुई। कोई भी गैंगस्टर पुलिस पर गोली चलाने की हिम्मत तभी उठा पाता है जब पुलिस का शह रहता है उसको पहले कभी,और जब बात बिगड़ जाती है तो ऐसे हादसे होते हैं वरना एक सामान्य आदमी पुलिस को देखते ही अपना रास्ता बदल लेता है।अगर किसी ने पुलिस पर गोली चलाने की हिम्मत दिखाई तो जरूर उसका पुराना रिश्ता रहा होगा दोस्ती वाला। सबको पता है कि पुलिस और अपराधियों के बीच में कैसे दोस्ती चलती है।जब तक यह दोस्ती खत्म नही होगी तब तक अपराध खत्म नहीं होगा। हमको बीच बीच में ऐसे हादसे देखने को मिलते रहेंगे। पुलिस अपने आचरण को सुधारे अपराधियों को अपराधी और पीड़ित को पीड़ित समझे।

आज सामान्यतया आम जनता की सहानुभूति पुलिस के साथ नहीं रहती इसका प्रमुख कारण है पुलिस का आचरण,पुलिस अपना आचरण सुधारें आम जनता का आशीर्वाद उन को वैसे ही मिलेगा जैसे आम जनता का प्रेम हमारी सेना को मिलता है।

पुलिस समाज की सेवा के लिए जरूरी है पुलिस का स्थान भारतीय प्रशासन में बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन पुलिस कर्मचारी खुद अपने महत्व को नहीं समझते और सिर्फ अपनी जेब को महत्त्व देते हैं।

Leave a comment