नया भारत

आज 1 जून है अनलॉक 2.0। बहुत सारे उद्योग धंधे,कार्यालय, दुकान एक निश्चित दिशा निर्देश के अनुसार शुरू हो रहे हैं।हमने कोरोनावायरस महामारी के बीच सकारात्मक रूप से मुस्कराते हुए पूरी सावधानी से अपना दूसरा कदम बढ़ाया है सम्पूर्ण विश्व की तरक्की के लिए। उम्मीद है कि भविष्य में अब हम किसी भी ऐसी महामारी को पनपने नहीं देगे।हमने बहुत कुछ सकारात्मक सबक लिए है इस महामारी से।हम सब अपनी आय के एक निश्चित हिस्से को बचत के रूप मे सम्भाल कर ऐसी किसी आपदा के लिए रखेंगे, अनावश्यक के खर्च को जरूरी नहीं मानेगे।गैर जरूरी यात्रा को करने से बचेंगे।हम अपने लोगो से बेहतर व मजबूत सम्बंध हमेशा बरकरार रखेगे क्योंकि इस अकेलेपन हम सब ने एक दूसरे का साथ निभाया है।

आज भारत नयी कामयाबी की ओर कदम रख रहा है क्योंकि भारत सकारात्मक सोच वाले इंसानो का देश है।हम सब मिलकर एक नया और पहले से ज्यादा शक्तिशाली भारत बनाएंगे।

हम सबको अनुशासित रहकर सभी निर्देशो का अनुपालन करना है। ज्यादा कुछ नही करना है बस हम सबको खुद को सुरक्षित करना है एक दूसरे की मदद करनी है।हम सब खुद को सुरक्षित रखेगे तो हमारा समाज एवं देश स्वतः सुरक्षित हो जाएगा।

इस आपदा के दौर में हम सबने खुद को मजबूत बनाया है।अब बारी है हम सब अपने घरो से निकले और देश की प्रगति के पहिए को आगे तेजी से बढ़ाए।

आप सभी का नये भारत मे स्वागत है।आप सबको मेरी तरफ से बेहतर भविष्य की ढेरो शुभकामनाए।

जय हिंद।

आज स

Leave a comment