पूरी दुनिया में रविवार को एक छुट्टी का दिन माना जाता है।लेकिन अभी कोरोना की वजह से कुछ लोगों के लिए या बहुत से लोगों के लिए सभी दिन छुट्टी का दिन है।लेकिन सामान्य दिनों में रविवार को भी छुट्टी का दिन नहीं मान सकते हैं क्योंकि रविवार के दिन भी बहुत सारे काम होते हैं रविवार हमको मौका देता है अपने बीते 6 दिन में जो हमने काम किया है उसके आत्ममंथन और चिंतन का और अगले हफ्ते के आने वाले 6 काम काजी दिनों के बारे में योजनाएं बनाने का।पढ़ने वाले लोगों के लिए रविवार माना जाता था कि जो हमने 6 दिनों में पड़ा है उसको एक बार वापस से दोहरा ले या आगामी 6 दिन में जो चलने वाला है उसकी आउटलाइन देखें।कुछ लोगों के लिए रविवार छुट्टी और मौज मस्ती करने का दिन है।उन लोगों की जिंदगी सामान्य रूप से चलती रहती है। लेकिन जो लोग रविवार का सही उपयोग करते हैं उनकी जिंदगी सामान्य लोगों के मुकाबले थोड़ी अच्छी या बहुत ही व्यवस्थित तरीके से चलती है और वह अपने जीवन में तरक्की जरूर करते हैं। रविवार का सही उपयोग छात्रों के लिए बहुत जरूरी है। लेकिन आजकल छात्र ही रविवार का सबसे ज्यादा दुरूपयोग करते हैं जिसका खामियाजा उन को अपने जीवन में जरूर उठाना पड़ता है और फिर बाद में पछतावा होता है।रविवार प्रत्येक सप्ताह का सबसे महत्वपूर्ण दिन है इसे छुट्टी वाला दिन समझ कर गलती ना करें रविवार एक अवसर है आगामी सप्ताह अच्छा बनाने का।जब हम कोई योजना बनाते हैं तो उसको साल के अनुसार या महीनों के अनुसार बनाते हैं लेकिन महीने की जो इकाई होती है वह सप्ताह है। हम महीने को 4 सप्ताह में बांटते हैं हम हर एक सप्ताह मे अपनी योजना का मूल्यांकन करते हैं कि हमें अमुक सप्ताह पर अपनी योजना के अनुसार किस स्टेज पर है और हमे किस स्टेज पर होना चाहिए।
रविवार
Published