उत्तर कोरिया एक बहुत ही खूबसूरत और प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण देश है।जहां पर तानाशाही शासन है परंतु अचानक से पूरे विश्व के मीडिया संस्थानों द्वारा उत्तर कोरिया को संपूर्ण विश्व के लिए एक खतरा बना कर प्रस्तुत किया जा रहा है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है एक सामान्य सा मानवीय नियम है कि दुनिया में हर व्यक्ति मरने से डरता है बेशक उसके पास कितने भी बड़े विध्वंसक हथियार क्यों ना हो। यही हाल उत्तर कोरिया का भी है उसके पास परमाणु अस्त्र जरूर है धमकी जरूर दे सकता है लेकिन वह परमाणु हमला किसी पर भी नहीं करेगा क्योंकि उसको पता है कि अगर वह परमाणु हमला करेगा किसी पर भी तो उसके ऊपर भी हमला होगा और सब कुछ खत्म हो जाएगा।जानबूझकर इस मामले को तूल दिया जा रहा है और कुछ लोग इसमें अपनी राजनीति चमका रहे हैं अपने निहित स्वार्थों को साध रहे हैं और इन सब के बीच में पिस रही है उत्तर कोरिया की मासूम जनता अगर आप उत्तर कोरिया का भला करना चाहते हैं उसके ऊपर से सारे प्रतिबंध हटाए और वहां की जनता को अपनी मदद पहुंचाए।उत्तर कोरिया को विश्व के साथ सम्मिलित होने का अवसर दें और उत्तर कोरिया एक अनुशासित देश के रूप में विश्व की काफी मदद कर सकता है सकारात्मक रूप में सोचा जाए तो।
दूसरा पहलू यह भी है कि उत्तर कोरिया एक समाजवादी व्यवस्था के अंतर्गत आता है।समाजवादी व्यवस्था के अंतर्गत बहुत सारे शक्तिशाली देश है विश्व में जैसे रूस है चीन है और भी देश है लेकिन इन सभी देशों ने समय के साथ खुद को ढाला है और आज अपनी प्रगति कर रहे हैं।समाजवादी व्यवस्था सोचने में तो बहुत ही सुंदर लगती है लेकिन हकीकत में ऐसा कभी संभव नहीं हो सकता हर समाज में एक शासक होगा और उस के निर्देशन में ही व्यवस्था चलेगी आप इस व्यवस्था को कुछ भी नाम दे सकते हैं राजतंत्र, लोकतंत्र,तानाशाही।वर्तमान प्रतिबंधों की वजह से उत्तर कोरिया के शासक को और अधिक मजबूती मिल रही है।वह अपनी जनता के बीच में ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है अगर आप चाहते हैं कि उत्तर कोरिया मे सब कुछ अच्छा हो तो आपको वहां से प्रतिबंध हटाने होगे वहां पर विश्व के लोगों को आने जाने का और उनके लोगों को विश्व में जाने का मौका दिया जाना चाहिए।उत्तर कोरिया की शासन व्यवस्था इतनी भी बुरी नहीं है जितना कि विश्व मे प्रचारित किया जाता है।
उत्तर कोरिया उतना भी ताकतवर नहीं है जितना प्रचारित किया जाता है।उत्तर कोरिया की ताकत है वहां का अनुशासन और एक अनुशासित देश सदैव तरक्की करता है आप उस पर कितने भी प्रतिबंध लगा ले। अगर प्रतिबंध हटा दिया जाए तो उत्तर कोरिया भारत का एक अच्छा सहयोगी हो सकता है।विश्व के कुछ लोगों की गलत राजनीति की वजह से उत्तर कोरिया की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है जो कि आज बहुत ही शर्मनाक है हम सबको पूरे विश्व में हमेशा सब कुछ सामान्य रखने का प्रयत्न करना चाहिए। कोरियाई प्रायद्वीप के मनुष्य बहुत ही विनम्र प्रकृति के और अपने काम से काम रखने वाले होते हैं।प्रतिबंध ना होने की वजह से दक्षिण कोरिया ने जितनी तरक्की की है उत्तर कोरिया भी उतनी ही तरक्की करके विश्व को तकनीकी क्षेत्र में योगदान दे सकता है।